Chhattisgarh
Bihar: उद्घाटन से पहले गिरा पुल, 12 करोड़ की लागत से हुआ था तैयार
Bihar: सिकटी मे करोड़ों की लागत से बकरा नदी के पड़रिया घाट पर बना उद्घाटन से पूर्व ध्वस्त हो गया. 12 करोड़ की लागत से बने इस पुल का निर्माण पहले बने पुल की एप्रोच कट जाने के बाद कराया गया था.
पुल के निर्माण मे घटिया सामग्री के इस्तेमाल की बात लोगों द्वारा बताई गई है. हाल मे पुल की एप्रोच बहाल करने के लिए विभाग की विभाग की ओर कवायद शुरू की गई थी, लेकिन उससे पहले पुल ही ध्वस्त हो गया.
प्रधानमंत्री ग्रामीण सड़क निर्माण योजना के तहत बने इस पल की लागत 12 करोड़ रुपये थी.182 मीटर लंबे इस पुल का निर्माण 2021 में शुरू हुआ था.2022 तक में इसे बनाने का लक्ष्य रखा गया था, लेकिन जून 2023 में बनकर तैयार हुआ.