MiscellaneousNationalPolitics

ईवीएम को लेकर एक बार फिर से विवाद, इलेक्शन कमीशन कर रही प्रेस कॉन्फ्रेंस

Share

इलेक्ट्रॉनिक वोटिंग मशीन यानी ईवीएम को लेकर एक बार फिर से विवाद शुरू हो गया है, जिसको लेकर सत्ता पक्ष और विपक्षी नेता आमने-सामने आ गए हैं। वहीं, विवाद को बढ़ता देख इलेक्श कमीशन ने अपनी प्रेस कॉन्फ्रेंस का ऐलान किया है। ताजा विवाद एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय मंत्री के बीच बहस और शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद पैदा हुआ है।

दरअसल मुंबई पुलिस ने शिवसेना शिंदे गुट के सांसद रविंद्र वायकर के रिश्तेदार के खिलाफ मामला दर्ज करने के बाद एक बार फिर ईवीएम की विश्वसनीयता सवालों के घेरे में आ गई है। इस पर विपक्षी नेताओं ने चुनाव आयोग और सरकार पर निशाना साधना है। साथ ही ईवीएम के मुद्दे पर टेस्ला के मालिक एलन मस्क और पूर्व केंद्रीय इलेक्ट्रॉनिक्स एवं आईटी मंत्री राजीव चंद्रशेखर आमने-सामने आ गए। इस मुद्दे को बढ़ता देख भारतीय चुनाव आयो मुंबई मामले को लेकर शाम साढ़े चार बजे प्रेस कॉन्फ्रेंस करने का भी ऐलान किया है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button