लोकसभा चुनाव के सफलता पर उत्कल समाज ने दी मुख्यमंत्री को बधाई
रायपुर : उत्कल समाज ने दी मुख्यमंत्री को बधाई , लोकसभा चुनाव के सफलता पर तथा ओडिशा में लोकसभा सहित विधानसभा में भाजपा की सफलता पर उत्कल समाज ने मुख्यमंत्री विष्णु देव साय जी को बधाई एवं शुभकामनाएं दी..!
इस अवसर पर दुर्ग ग्रामीण के विधायक ललित चंद्राकर जी, संगठन महामंत्री संजय श्रीवास्तव, दुर्योधन पनिका, संतोष हियाल, विभिषण दीप, सुंदर जय तांडी, मोंटू बगरती, महेश बघेल, टीका सोना, विजय छुरा, शानू तांडी,अनुकूल बाग व समाज के गणमान्य लोग उपस्थित थे..!
पुरन्दर मिश्रा विधायक रायपुर उत्तर के नेतृत्व में समाज के वरिष्ठ जन मुख्यमंत्री निवास पहुंचे थे । छत्तीसगढ़ में भाजपा को ऐतिहासिक सफलता मिली है। ओडिशा में भी भाजपा को लोकसभा में 19 सीट पर ऐतिहासिक सफलता मिली है। 24 वर्षों से काबिज श्री नवीन पटनायक की सरकार को हराकर भाजपा को ऐतिहासिक विजय श्री मिली हैं…भाजपा के ओडिशा विजय में प्रधानमंत्री श्री नरेन्द्र मोदी जी की गारंटी पर निश्चित तौर पर लोगों ने विश्वास जताया है। साथ ही भाजपा संगठन लम्बे समय से कठीन परिश्रम कर रही थी उसका भी फल उन्हें मिला है ।
ओडिशा विजय का एक प्रमुख कारण विष्णु देव साय , पुरन्दर मिश्रा और छत्तीसगढ़ के नेता और कार्यकर्ताओं की मेहनत रही है
। छत्तीसगढ़ के मुख्यमंत्री विष्णु देव सांय तथा रायपुर उत्तर के विधायक और उत्कल समाज के कद्दावर नेता श्री पुरन्दर मिश्रा संपूर्ण ओडिशा का दौरा कर अनेक सभाओं को सम्बोधित किए थे। खासकर पुरन्दर मिश्रा जी का उड़िया में बोलना इस चुनाव में जादू सा काम किया। ओडिशा की लोगों का पलायन , खासकर पश्चिम ओडिशा का पिछड़ा पन और सुपर सी एम् पाण्डयन को मिश्रा जी ने अपने भाषण का हथियार बनाया था।
मुख्यमंत्री निवास में वकील तान्डी अधिवक्ता जिला न्यायालय दुर्ग , उपाध्यक्ष छत्तीसगढ़ उत्कल समाज , सर्व ओड़िया समाज के बारे में इस चुनाव में उनके व उनके पुरे टीम द्वारा किए गए कार्यों से पुरन्दर मिश्रा ने मुख्यमंत्री को अवगत कराया। इस अवसर पर दुर्ग के सांसद विजय बघेल ने भी मुख्यमंत्री महोदय को वकील तान्डी जी व उत्कल समाज दुर्ग द्वारा उनके चुनाव में भी दी गई सहयोग से अवगत कराया। मिश्रा जी ने बताया कि रायपुर लोकसभा चुनाव में व्यस्ता के कारण मुझे वकील तान्डी को ही दुसरे लोकसभा क्षेत्रों में भेजना पड़ा था और इन्होने अच्छा काम किया। विदीत हो पुरन्दर मिश्रा ओडिशा चुनाव के भी सह प्रभारी थे..!