वैष्णव देवी श्रद्धालुओ पर हमला करने वाले आतताइयों का हो संहार: डॉ सौरभ निर्वाणी
अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने घटना पर जताया क्रोध
रायपुर : वैष्णव देवी जा रहे श्रद्धालुओ पर आतंकी हमले पर अखिल भारतीय वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ ने घोर आक्रोश जताया है, रायपुर दूधाधारी मठ के महंत डॉ रामसुंदर दास,निर्मोही अखाड़े के राष्ट्रीय सचिव राजनादगांव के महंत नरेन्द्र दास,थान खम्हरिया के जमात मंदिर के महंत बसंत दास,नवागढ़ के वैष्णव महंत सुरेंद्र दास
भागवताचार्य दानेश्वर दास,बुचीपुर-योगीराज मंदिर के संरक्षक रितेश शर्मा
ने घोर आपत्ति जताते हुए श्रद्धालुओ के ऊपर हुए इस नृशंस हत्या को जिसमे 10 श्रद्धलुओं की मौत हो गई और 33 श्रद्धालु गोलियों से घायल होकर जीवन मरण के बीच जूझ रहे हैं, को विधर्मियों द्वारा सनातन मतावलम्बियों पर प्रहार कर चुनौती दी है.
वैष्णव ब्राह्मण सेवा संघ के राष्ट्रीय सचिव डॉ सौरभ निर्वाणी ने कहा है कि आतंक के मंसूबे में पीछे छिपे इंसानी दरिंदगी की हद है,छोटे छोटे बच्चों के तक शरीर को छलनी करते इनका दिल नही पसीजा, स्वतंत्र भारत मे ऐसी घटनाओं पर सरकारों को त्वरित कठोरतम सजा आतंकी दरिंदो को देना चाहिए।
यह आतंकवाद का अमानवीय चेहरा है सनातन धर्म के श्रद्धालुओ पर गोली बारी कर उन्होंने सनातन धर्मावलंबियों को ललकार दिया है,सरकार,सेना,प्रशासन का दायित्व है राष्ट्र विरोधी तत्वों का समूल नाश करें,और ऐसी मिशाल खड़ी करे कि सपने में भी सात पुश्त तक ऐसी हरकतों को अंजाम देने के बारे में सोच न सके,डॉ निर्वाणी ने कहा कि भारत मे ऐसी घटनाओं के विरोध में सभी जाती पंथ धर्म के अनुयायियों को विरोध के स्वर बुलंद करना चाहिए।
ऐसी घटनाओं को कतई बरदास्त नही किया जा सकता,आतंकियों को उनकी ही जुबान से सबक सिखाया जाए. महंत नरेंद्र दास ने कहा कि आतताई भूले न शस्त्र और शास्त्र दोनों में पारंगत है हमारे मठ मंदिर।