National

Modi 3.0 Shapath Grahan : कुछ घंटों में मोदी कैबिनेट 3.0 का शपथ ग्रहण, देखें LIVE

Share

Modi 3.0 Shapath Grahan: नरेंद्र मोदी लगातार तीसरी बार देश के प्रधानमंत्री बनने जा रहे हैं. आज शाम 7.15 बजे राष्ट्रपति भवन में शपथ ग्रहण समारोह होगा. इससे पहले मोदी सुबह राजघाट पहुंचे और महात्मा गांधी को श्रद्धांजलि दी. वहीं, इसके बाद उन्होंने ‘सदैव अटल’ पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्धाजंलि अर्पित की.

बता दें कि राजधानी दिल्ली में मोदी 3.0 के शपथ ग्रहण समारोह को लेकर सुरक्षा व्यवस्था कड़ी कर दी गई है. दिल्ली को नो फ्लाइंग जोन घोषित किया गया है. इस बीच नरेंद्र मोदी के साथ आज जो सासंद मंत्री पद की शपथ लेंगे, उन्हें फोन आने शुरू हो गए हैं. सूत्रों के मुताबिक, आरएलडी चीफ जयंत चौधरी, हम के जीतन राम मांझी और जेडीयू के रामनाथ ठाकुर सहित अन्य नेताओं को फोन गया है।

इन सबके बीच एमपी से अब तक जो नाम सामने आए हैं उनमें मध्य प्रदेश के पूर्व सीएम शिवराज सिंह चौहान, धार की सावित्री ठाकुर, गुना सांसद ज्योतिरादित्य सिंधिया, टीकमगढ़ सांसद वीरेंद्र कुमार खटीक, बैतूल सांसद दुर्गादास उइके शामिल हैं। हालांकि अब तक किसी के नाम पर मुहर नहीं लगी है लेकिन सूत्रों के मुताबिक इन दिग्गजों को बड़ा प्रभार दिया जा सकता है।

ज्योतिरादित्य सिंधिया और डॉ. वीरेंद्र कुमार खटीक मोदी सरकार के दूसरे कार्यकाल में मंत्री थे। सांसद दुर्गादास उईके और धार से सांसद सावित्री ठाकुर भी पहली बार केंद्र में मंत्री बनाए जा सकते हैं। एमपी से तीन सांसदों को कैबिनेट मंत्री और दो सांसदों को राज्य मंत्री का पद दिया जा सकता है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button