राजधानी में NSUI नेताओं के खिलाफ FIR, स्कूल में घुसकर शिक्षकों व स्टाफ से गुंडागर्दी का लगा आरोप
रायपुर। राजधानी के कृष्णा किड्स एकेडमी के अंदर घुसकर संस्था के खिलाफ नारेबाजी और स्टाफ के साथ गाली गलौज करने के मामले में पुलिस ने एनएसयूआई के तीन कार्यकर्ताओं के खिलाफ एफआईआर दर्ज कर लिया है। राजेन्द्र नगर पुलिस ने कृष्णा किड्स एकेडमी के प्रशासक संजय त्रिपाठी की शिकायत पर विकास तिवारी, कृणाल दुबे, हेमंत पाल व अन्य कार्यकर्ताओं पर केस दर्ज किया है।
वही इस सम्बन्ध में NSUI ने कहा है कि राजधानी रायपुर में लगातार फर्जी तरीके से गैर मान्यता स्कूलों का संचालन किया जा रहा है । जिसके खिलाफ एनएसयूआई ने पिछले दिनों DEO को ज्ञापन और कई आंदोलन किया जिसमे चैतन्या टेक्नो स्कूल , केपीएस किड्स आदि स्कूल शामिल है। अब एनएसयूआई कार्यकर्ता पर कृष्णा किड्स एकेडमी संस्था के द्वारा न्यू राजेंद्र नगर थाना पर एफआईआर दर्ज हुआ है। कृष्णा किड्स एकेडमी का आरोप है जबरदस्ती प्रवेश कर शिक्षा विभाग एवं संस्था के खिलाफ नारे बाजी कर नुकसान पहुंचाना है।