Chhattisgarh

रायपुर : इंडिगो की फ्लाइट में बड़ा हादसा टला, टेक ऑफ के दौरान युवक ने की इमरजेंसी गेट खोलने की कोशिश, मचा हड़कंप

Share

रायपुर । रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट में आज एक बड़ा हादसा होते-होते टल गया। एक पैसेंजर ने इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 की इमरजेंसी एग्जिट गेट को खोलने की कोशिश की। ये घटना उस वक्त की है, जब फ्लाइट टेक आफ करने ही वाला था। इधर पैसेंजर को एग्जिट खोलते देख क्रू मेंबर्स में हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने पैसेंजर को पकड़ा। फिलहाल पैसेंजर को फ्लाइट से उतार दिया गया है। हालांकि पैसेंजर के इस कृत्य से फ्लाइट काफी डिले हो गयी। खबर लिखे जाने तक फ्लाइट उड़ान नहीं भर पाया था।

जानकारी के मुताबिक रायपुर से दिल्ली जाने वाली इंडिगो की फ्लाइट संख्या 6E 2205 उड़ान के लिए तैयार थी। तय मैनुएल के मुताबिक एयर होस्टेस पैसेंजर को फ्लाइट के नियम निर्देश और सुविधाओं की जानकारी दे रही थी। एयर होस्टेस ने अपनी जानकारी में एग्जिट गेट के बारे में बताया, कि किस तरह से जरूरत के वक्त इसका इस्तेमाल किया जाता है। एयर होस्टेस ने अपनी बातों को पूरा किया ही था कि एक पैसेंजर अपनी सीट से उठकर फ्लाइट की गेट को खोलने की कोशिश करने लगा।

इधर क्रू मेंबर ने जैसे ही पैसेंजर को इमरजेंसी गेट खोलते हुए देखा, हड़कंप मच गया। आनन-फानन में क्रू मेंबर्स ने उस पैसेंजर को नीचे उतारा। जानकारी के मुताबिक पैसेंजर को अब उस फ्लाइट में नहीं जाने दिया जायेगा, सिक्युरिटी चेक के बाद बाकी के पैसेंजर को लेकर इंडिगो की फ्लाइट अब दिल्ली रवाना होगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button