National

Lok Sabha Election Phase 7 Voting : 57 सीटों पर वोटिंग जारी, सुबह 11 बजे तक 26.30% मतदान

Share

Lok Sabha Election Phase 7 Voting : लोकसभा चुनाव के अंतिम चरण में शनिवार को सात राज्य और एक केंद्र शासित प्रदेश की 57 सीटों पर वोट डाले जा रहे हैं. इस अवसर पर प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी ने जनता से वोटिंग का नया रिकॉर्ड बनाने की अपील की है. उन्होंने कहा, “सभी मतदाताओं से मेरा निवेदन है कि लोकतंत्र के इस महापर्व में बढ़-चढ़कर हिस्सा लें. मुझे विश्वास है कि हमारे युवा और महिला मतदाता वोट डालने के लिए रिकॉर्ड संख्या में आगे आएंगे. आइए, मिलकर अपने लोकतंत्र को और अधिक जीवंत बनाएं।

मतदान के बीच बंगाल में हिंसा, CPM और ISF के कई कार्यकर्ता घायल
लोकसभा चुनाव के आखिरी चरणल के दौरान पश्चिम बंगाल में हिंसा हुई है। भांगर में बमबारी की गई है। इस दौरान CPM और ISF के कई कार्यकर्ता घायल हो गए। भीड़ को काबू करने के लिए पुलिस ने लाठीचार्ज किया।

बता दें कि लोकसभा चुनाव के सातवें और अंतिम चरण में उत्तर प्रदेश और पंजाब की 13-13, पश्चिम बंगाल की 9, बिहार की 8, ओडिशा की 6, हिमाचल प्रदेश की 4, झारखंड की 3 और चंडीगढ़ सीट पर वोट डाले जा रहे हैं. अंतिम चरण में 904 उम्मीदवारों की किस्मत का फैसला होगा. इनमें वाराणसी से पीएम मोदी, हमीरपुर से केंद्रीय मंत्री अनुराग ठाकुर, डायमंड हार्बर से अभिषेक बनर्जी, पाटलिपुत्र से मीसा भारती और मंडी से एक्ट्रेस कंगना रनौत शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button