Crime

Amethi Accident: कंटेनर की टक्कर से कार में सवार तीन बच्चों की मौत

Share

Amethi Accident: अमेठी जिले के कमरौली थाना क्षेत्र में शुक्रवार को तड़के एक कंटेनर की टक्‍कर से कार सवार तीन बच्‍चों की मौत हो गई और अन्‍य कई घायल हो गये। पुलिस ने यह जानकारी दी. थाना कमरौली के प्रभारी निरीक्षक (एसएचओ) अवनीश कुमार सिंह ने बताया कि शुक्रवार को तड़के बीएचईएल गेट के सामने रेलवे क्रॉसिंग बन्द होने से कई गाड़ियां खड़ी थीं।

लखनऊ की तरफ से तेज गति से आ रहे कन्टेनर (बड़े ट्रक) ने पीछे खड़ी कार में इतनी जोर से टक्कर मारी कि कार समेत आगे खड़ी करीब आधा दर्जन अन्‍य गाड़ियां क्षतिग्रस्त हो गईं. इस घटना में कई लोग घायल हो गए। वहीं पिछली कार में सवार चार बच्चे गम्भीर रूप से घायल हो गए।

भी घायलों को सामुदायिक स्वास्थ्य केंद्र (सीएचसी) जगदीशपुर ले जाया गया, जहां इलाज के दौरान तीन बच्चों की मौत हो गई. अन्य घायलों का इलाज चल रहा है. सिंह ने बताया कि मृत बच्चों की पहचान अदनान (11) पुत्र जुल्फिकार, फातिमा (13) पुत्री शकील, आफरीन (14) पुत्री मंजूर के रूप में हुई है। यह सभी सुलतानपुर जिले के थाना बल्दीराय के ग्राम नतौली पारा बाजार के निवासी हैं. थाना प्रभारी ने बताया कि सभी मृतक बच्चों के शवों को पोस्टमार्टम के लिए भेजकर तथा क्षतिग्रस्त सात वाहनों को रोड से हटवाकर यातायात बहाल कराया गया। अन्य विधिक कार्रवाई की जा रही है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button