आम-लीची को लेकर बिहार में चली जमकर लाठियां, पढ़े पूरी खबर
पटना : बिहार के बेगूसराय में आम और लीची तोड़ने को लेकर दो पक्षों में विवाद हो गया. यह झगड़ा इतना बढ़ा कि लाठी-डंडों से एक दूसरे पर हमला करना शुरू कर दिया. इस मामले में पुलिस का कहना है कि केस दर्ज कर कार्रवाई की जा रही है।
बिहार के बेगूसराय में विवादित जमीन पर लगे आम और लीची तोड़ने को लेकर दो पक्षों में जमकर मारपीट हो गई. इस दौरान फायरिंग भी की गई. इस घटना का वीडियो भी सामने आया है. वीडियो में देखा जा सकता है कि दोनों पक्ष एक दूसरे पर लाठी डंडों से हमला कर रहे हैं. वीडियो में गोली की आवाज भी सुनी जा सकती है. इस घटना में दोनों पक्षों से 10 लोग घायल हुए हैं. डीएसपी ने कहा कि आम और लीची को लेकर मारपीट हुई है. पुलिस ने एक पक्ष के पांच लोगों को हिरासत में लिया है।
14 दिन की ज्यूडिशियल कस्टडी में भेजाप्रथम पक्ष का कहना है कि दूसरे पक्ष के लोगों ने 10-12 राउंड गोलियां चलाईं. वहीं दूसरे पक्ष के आदित्य कुमार और रंजीत महतो का कहना है कि हमारे वंशजों की छह बीघा जमीन पर रोहित महतो और उसके परिवार के लोग कब्जा करना चाहते हैं, जबकि वह जमीन हमारे हिस्से की है.इस जमीन को लेकर पंचायत भी हुई, लेकिन वे लोग कुछ भी मानने को तैयार नहीं हुए।