International

डोनाल्ड ट्रंप को लगा बड़ा झटका, सभी 34 मामलों में दोषी करार

Share

Hush Money Case : अमेरिकी राष्ट्रपति चुनाव से ठीक पहले डोनाल्ड ट्रंप को बड़ा झटका लगा है. हश मनी केस में कोर्ट का फैसला आ गया है. डोनाल्ड ट्रंप सभी 34 आरोपों में दोषी पाए गए हैं. जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले करीब 10 घंटे तक विचार-विमर्श किया. डोनाल्ड ट्रंप को क्या सजा मिलेगी, इस पर अब 11 जुलाई को सुनवाई होगी.

डोनाल्ड ट्रंप किसी भी आपराधिक मामले में दोषी पाए जाने वाले पहले अमेरिका के पहले पूर्व राष्ट्रपति हैं. इससे पहले अमेरिका के इतिहास में ऐसा कभी नहीं हुआ था. डोनाल्ड ट्रंप पर अपने राजदार वकील कोहेन (जो अब विरोधी हो गए हैं) के जरिये पोर्न स्टार स्टॉर्मी डेनिएल्स को पैसे दिलवाने का आरोप है, ताकि वह उनके राज न खोले. यह मामला उनके पहली बार अमेरिका का राष्ट्रपति चुने जाने से पहले 2016 का है.

समाचार एजेंसी एपी की रिपोर्ट के अनुसार, जूरी ने डोनाल्ड ट्रंप पर फैसला सुनाने से पहले दो दिनों में करीब 9.5 तक घंटे विचार विमर्श किया. इसके बाद 12 सदस्यीय जूरी ने डोनाल्ड ट्रम्प को हश मनी केस से जुड़े उन सभी 34 मामलों में दोषी पाया, जिनका सामना उन्होंने किया था. डोनाल्ड ट्रंप को हश मनी केस में ऐसे वक्त में झटका लगा है, जब वह एक बार से राष्ट्रपति चुनाव में किस्मत आजमाने की तैयारी में हैं. अब उनके मंसूबों पर पानी फिर सकता है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button