छत्तीसगढ़ में पैसे का लालच देकर धर्मांतरण कराया, पुलिस ने 6 लोगों को किया गिरफ्तार
छत्तीसगढ़ में सरकार बदलने के बाद भी धर्मांतरण का मामला थमने का नाम नहीं ले रहा है। ताजा मामला बलरामपुर के बसंतपुर थाना क्षेत्र का है, जहां पैसे और इलाज का लालच देकर धर्म परिवर्तन करावने के मामले में पुलिस ने बड़ी कार्रवाई की है। दरअसल, झारापारा गांव में धार्मिक सभा चल रही थी, जहां से पुलिस ने 6 लोगों को गिरफ्तार किया है। पुलिस ने एक ग्रामीण की सूचना पर यह कार्रवाई की है। बताया जा रहा है कि महिला का पति लंबे समय से बीमार था। ऐसे में आरोपियों ने धर्म परिवर्तन के लिए महिला को पैसे और बीमारी ठीक करने का लालच दिया था।
इससे पहले CM विष्णुदेव साय ने धर्मांतरण को लेकर कांग्रेस पर हमला बोला था। CM साय ने कहा कि कांग्रेस छत्तीसगढ़ में धर्मांतरण करवाती थी, लेकिन अब हम ऐसा होने नहीं देंगे। मुख्यमंत्री विष्णुदेव साय ने कहा कि पिछली सरकार में धर्मांतरण जोरों पर हुआ। शिकायतकर्ता के ऊपर ही कार्रवाई होती थी। मैं स्पष्ट रूप से कह सकता हूं कि कांग्रेस पार्टी अपना वोट बैंक बढ़ाने के लिए धर्मांतरण को बढ़ावा देती रही है। क्योंकि जो धर्मांतरित हो जाता है वो फिर मतलब भारतीय जनता पार्टी से तो अलग ही हो जाता है, लेकिन ऐसा इस समय कुछ भी नहीं होगा। ऐसा नहीं होने देंगे, धर्मांतरण पर रोक लगेगी।