हेलीकॉप्टर हादसे के बाद ईरान के राष्ट्रपति से संपर्क की कोशिश, पीएम मोदी ने जताई चिंता
Ebrahim Raisi chopper crash: लगभग 20 घंटे बीत जाने के बाद भी ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी के क्रैश हुए हेलीकॉप्टर तक कोई पहुंच नहीं पाया है. इसमें रईसी के साथ ईरान के विदेश मंत्री और कई सीनियर अफसर सवार थे. हेलीकॉप्टर ईस्ट अजरबैजान की दुर्गम पहाड़ियों में कहीं क्रैश हुआ है. ईरान का कहना है कि उन्हें क्रैश साइट से सिग्नल मिले हैं लेकिन वहां पहुंचना मुश्किल हो रहा है. इस बीच अमेरिकी एजेंसियों ने कहा है कि रईसी के जान को खतरा है. राष्ट्रपति जो बाइडेन ने रविवार को अपनी छुट्टियां रोक दीं और एक आपातकालीन बैठक के लिए व्हाइट हाउस लौट आए.
ईरान के राष्ट्रपति इब्राहिम रईसी को ले जा रहा एक हेलिकॉप्टर रविवार को उस समय दुर्घटनाग्रस्त हो गया जब वह घने कोहरे के कारण पहाड़ी इलाकों को पार कर रहा था. इस बीच ईरान के सर्वोच्च नेता अयातुल्ला खामेनेई कथित तौर पर राष्ट्रीय सुरक्षा परिषद के साथ एक इमरजेंसी बैठक कर रहे हैं. समाचार एजेंसी रॉयटर्स ने ईरान की समाचार एजेंसियों के हवाले से बताया कि हेलीकॉप्टर में रायसी के साथ ईरानी विदेश मंत्री होसैन अमीर-अब्दुल्लाहियन और अन्य अधिकारी भी मौजूद थे. ईरानी अधिकारियों ने कहा कि रईसी और विदेश मंत्री होसैन अमीराब्दुल्लाहियन का जीवन हेलीकॉप्टर दुर्घटना के बाद खतरे में था.
यह घटना ईरानी राजधानी तेहरान के उत्तर-पश्चिम में लगभग 600 किलोमीटर (375 मील) दूर अजरबैजान राष्ट्र की सीमा पर एक शहर जोल्फा के पास हुई. जहां हादसा हुआ है, आईआरएनए ने उस इलाके को जंगल बताया है. हेलीकॉप्टर को खोजने के लिए एम्बुलेंस और बचाव दल भेजे गए हैं. एक खोज और बचाव दल संभावित दुर्घटना स्थल के पास पहुंच गया है. ईरान की सेना के चीफ ऑफ स्टाफ ने बताया कि देश की सेना तलाशी अभियान में शामिल हो गए हैं. भारी बारिश और खराब मौसम के कारण घटनास्थल तक पहुंचने में बचावकर्मियों के प्रयासों में बाधा आ रही है.