Crime

नाबालिग के अपहरणकर्ता को कांकेर पुलिस ने की बिहार से किया गिरफ्तार, पढ़े पूरी खबर

Share

कांकेर। पिछले दिनों 12 मई को प्रार्थीया द्वारा कोतवाली में आकर रिपोर्ट दर्ज करायी कि उनकी नाबालिक लड़की कुमारी उम्र 15 वर्ष 6 माह, 23 दिन जो कि 10 मई को रात्रि में प्रतिदिन की तरह खाना पीना खाकर सोये हुये थे जो कि 11 मई की सुबह 4 से 6 बजे के मध्य कोई अज्ञात व्यक्ति के द्वारा प्रार्थीया के नाबालिक लड़की को बहला फुसलाकर अपहरण कर ले गया जिसकी रिपोर्ट पर थाना कांकेर में अपराध क्रमांक 174/2024 धारा 363 भादवि कायम कर विवेचना में लिया गया, मामले की गंभीरता को देखते हुये कांकेर पुलिस अधीक्षक द्वारा तत्काल टीम तैयार कर निर्देशन पर टीम द्वारा जांच पड़ताल शुरू की गई.

इस दौरान कांकेर से रायपुर तक लगभग 90 सीसीटीव्ही फुटेज खंगाले गये जिसमें आरोपी द्वारा लगातार अपना लोकेशन बदलने व बार बार मोबाईल बदलने पर, आधार कार्ड के आधार पर आरोपी द्वारा खरीदे गये नये सीम कार्ड मोबाईल लोकेशन लेते रहना आरोपी द्वारा उपयोग लाये जा रहे मोबाईल का बार बार सीडीआर अवलोकन करने तत्पश्चात 1200 किलोमीटर दूर ग्राम चौरबर थाना कसार जिला सेखपुरा (बिहार) जाकर पुलिस टीम द्वारा वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशों का पालन करते हुये अपने सुझबुझ सर्तकता से पुलिस टीम द्वारा आरोपी शिवा वाल्मिकी पिता स्व. तीजू वाल्मिकी उम्र 26 वर्ष निवासी टिकरापारा कांकेर को घेराबंदी कर पकड़ा गया व आरोपी के कब्जे से पीड़िता नाबालिक को 17 मई शुक्रवार को ग्राम चोरबर थाना कसार जिला सेखपुरा (बिहार) से बरामद किया गया है.

बरामदगी बाद वैधानिक कार्यवाही करते हुये पीड़िता का कथन लिया गया कथन में पीड़िता द्वारा आरोपी शिवा वाल्मिकी के द्वारा आज से लगभग एक वर्ष पहले कांकेर में रात के समय बहला फुसलाकर जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना बताया गया। 11 मई को उनके मकान कांकेर से बहला फुसलाकर अपहरण कर ग्राम चोरबर थाना कसार बिहार लेजाकर जबरदस्ती शादी कर किराये के मकान में जबरदस्ती शारीरिक संबंध बनाकर बलात्कार करना बताया विवेचना के दौरान प्रकरण में आरोपी के विरूध्द धारा 376, 376 (2) (ढ) भादवि, 4,6 लैंगिक अपराधो से बालको का संरक्षण अधिनियम 2012 का अपराथ सबुत पाये जाने से प्रकरण में उपरोक्त धारा जोड़ी गई है.

आरोपी को न्यायिक रिमांड पर माननीय न्यायालय पेश किया जाता है, प्रकरण के निकाल में श्रीमान वरिष्ठ पुलिस अधीक्षक आई के एलेसेला, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक मनीषा ठाकुर रावटे, अनुविभागीय अधिकार मोहसीन खान के निर्देशन में एवं थाना प्रभारी मनीष नागर के मार्गदर्शन में उप निरीक्षक मनोरथ जोशी हमराह स्टाप प्रधान आरक्षक फकीर सिन्हा के द्वारा त्वरित कार्यवाही कर अपराध का निकाल किया गया है ।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button