एसपी संतोष सिंह बोले नो पार्किंग के नाम पर रेलवे स्टेशन में यात्रियों से अभद्रता करने वालो पर होगी सख्त कार्रवाई
रायपुर। एसएसपी संतोष सिंह के आने के बाद से राजधानी में क्राइम का ग्राफ घटा है। साथ ही नशे के सौदागर अब अपना बिजनेस दूसरे जिले में चला रहे है। इसी बीच रेलवे स्टेशन में नो पार्किंग के नाम पर होने वाले आएं दिन बहस पर भी रोक लगेगी।
एसएसपी संतोष सिंह ने कहा है कि रायपुर रेलवे स्टेशन में पार्किंग में जो अक्सर विवाद होता रहता है उसे लेकर व्यवस्था बनाई जाए इसे लेकर जिला प्रशासन और रेलवे के बीच बैठक में चर्चा हुई है। रेलवे द्वारा पहले की बनाई व्यवस्थाओं का रिव्यू किया जा रहा है। साथ ही जो लोग आम जनता के साथ बहस और बदमाशी करेंगे उनके खिलाफ पुलिस सख्त कार्रवाई करेगी।
सिंह ने कहा है कि रेलवे स्टेशन में जो सामाजिक तत्वों का जमावड़ा लगा रहता है उसके लिए पुलिस की पेट्रोलिंग बढ़ाई जाएगी। जीआरपी के लोग भी इसमें लगे रहेंगे। आने वाले समय में जीआरपी और पुलिस के बीच स्टेशन और ट्रेन में ड्रग पैडलिंग और तस्करी करने वालों की सूचना शेयर कर कार्रवाई करेंगे