ChhattisgarhCrimeRegion

सुरक्षा गार्ड होने के बाद भी प्रीमियम वाइन शॉप से 97,800 की चोरी

Share


बिलासपुर। पुराने बस स्टैंड स्थित प्रीमियम वाइन शॉप में बीती रात एक चोर ने टिन शेड और फॉल्स सिलिंग तोड़कर काउंटर में रखे 97,800 रुपए चुरा लिए और वापस उसी रास्ते से फरार हो गया। हैरानी की बात यह है कि घटना के समय दुकान के बाहर दो सुरक्षा गार्ड तैनात थे, लेकिन उन्हें चोरी की भनक तक नहीं लगी।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार कोटा क्षेत्र के ग्राम खुरदूर निवासी अर्जुन बंजारे इस वाइन शॉप में सुपरवाइजर के पद पर कार्यरत है। 22 अप्रैल की रात करीब 11 बजे वह स्टॉक मिलान कर दुकान बंद करके घर चला गया था। अगले दिन सुबह जब उसने दुकान खोली, तो देखा कि छत की फॉल्स सिलिंग टूटी हुई है और काउंटर की दराज से नकदी गायब है। शक होने पर सीसीटीवी फुटेज खंगाला गया, जिसमें रात 1.32 बजे एक व्यक्ति गमछा बांधे हुए छत से सिलिंग तोड़कर भीतर घुसता दिखाई दिया। फुटेज में साफ दिखा कि उसने दराज से रकम निकाली और उसी रास्ते से चुपचाप निकल गया।
अर्जुन ने इस घटना की जानकारी विभागीय अधिकारियों को दी, जिनके निर्देश पर तारबाहर थाने में मामला दर्ज कराया गया। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ चोरी का अपराध दर्ज कर जांच शुरू कर दी है।
चोरी की आशंका के मद्देनजर दुकान में रखी शराब की बोतलों की भी गिनती कराई गई। दुकान में एक हजार से लेकर तीस हजार रुपये तक की कीमत की महंगी शराब की बोतलें रखी हुई थीं, लेकिन स्टॉक मिलान के दौरान कोई भी बोतल गायब नहीं पाई गई।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button