नक्सल प्रभावित नेशनल पार्क इलाके में आयोजित स्वास्थ्य शिविर मेंं 909 मरीजों का हुआ उपचार

बीजापुर। सुदूर और दुर्गम नक्सल प्रभावित क्षेत्रों में स्वास्थ्य सुविधाओं को पहुंचाने के उद्देश्य से जिले के कलेक्टर के आदेशानुसार बीएमओ डॉ. चलापति राव के मार्गदर्शन में नेशनल पार्क इलाके में स्वास्थ्य शिविर का आयोजन किया। आयओजित 4 दिवसिय शिविर भोपालपटनम ब्लॉक अन्तर्गत उपस्वास्थ्य केंद्र सण्ड्रा और बड़ेकाकलेड के आश्रित ग्रामों में आयोजित किया गया। इस दौरान 909 ग्रामीणों को विभिन्न स्वास्थ्य समस्याओं के लिए उपचार प्रदान किया गया, साथ ही स्कूल के छात्रों और आंगनवाड़ी बच्चों की सिकलिंग जांच भी की गई।
शिविर के दौरान विभिन्न बीमारियों की जांच और उपचार किया गया। इसमें बुखार के 30 मरीज, मलेरिया पीएफ 8, पीव्ही 1, चर्म रोग के 180, शरीर और कमर दर्द के 224, उल्टी-दस्त के 8, पेशाब में जलन के 3, सर्दी-खांसी के 180, कमजोरी के 202, मोतियाबिंद के 8, क्लेफ्ट लिप के 1, गर्भवती महिलाओं की जांच एएनसी के 30, प्रसव उपरांत जांच पीएनसी के 19, घाव के 6, उच्च रक्तचाप के 6, और मधुमेह के 3 मरीज शामिल हैं। इस शिविर में स्वास्थ्य टीम और फील्ड कार्यकर्ताओं ने अहम भूमिका निभाई, जिसमें डॉ. पी. चंद्रशेखर, अजय कंवर, भारती कृषक (फार्मासिस्ट), सुनील हरदेल (लैब टेक्नीशियन), हेमलता मंडावी, प्रतिमा हुपेंडी (एएनएम), महेश भगत (फील्ड कॉर्डिनेटर), शैलेश कुमार, ब्रिजेश कोरम (आरएचओ मेल), नागुबाई वासम (आरएचओ फीमेल), संतोष झाड़ी (बीसी), देवेंद्र कोरम (एमटी), गजेंद्र बुरका (कुक) और समस्त मितानिनों का योगदान रहा।
