ChhattisgarhCrimeRegion
90 क्विंटल धान जलकर खाक, एक संदिग्ध गिरफ्तार

राजनांदगांव। मोहारा बायपास स्थित नंदई निवासी किसान चैतराम सोनकर का खेत में अज्ञात लोगों ने 90 क्विंटल धान को आग के हवाले कर दिया। खेत मालिक ने खेत में रखे धान में आगजनी की घटना को भांपते हुए मौके पर पहुंचकर एक संदिग्ध को पकड़कर पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस ने संदिग्ध को हिरासत में लेकर पूछताछ कर रही है।
मिली जानकारी के अनुसार मोहारा बायपास से लगे नंदई निवासी किसान चैतराम सोनकर का खेत है। जिसमें उसने अपनी फसल लगभग 90 क्विंटल धान को खेत में रखा हुआ था। रविवार रात करीब 8 से 9 बजे किसान भोजन के बाद अपने घर की छत पर टहल रहा था। वहीं खेत की ओर से धुआं उठता देख वह मौके पर पहुंचा और एक संदिग्ध युवक को पकड़ लिया और पुलिस के हवाले कर दिया। पुलिस उक्त संदिग्ध को पकड़कर पूछताछ कर रही है।







