ChhattisgarhCrime
9 इनामी नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

बीजापुर। जिले में सक्रिय 9 इनामी नक्सलियो ने “नियद नेल्लानार” योजना और पुर्नवास नीति से प्रेरित होकर आज पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण किया है। इन सभी पर कुल 24 लाख रुपये का इनाम घोषित था।
सुरक्षा बलों के सामने आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी फायरिंग, आईईडी ब्लास्ट, आगजनी जैसी कई गंभीर नक्सली वारदातों में शामिल रहे हैं। माओवादियों ने आत्मसमर्पण सीआरपीएफ डीआईजी देवेन्द्र सिंह नेगी, पुलिस अधीक्षक डॉ. जितेन्द्र यादव, अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक यूलेण्डन यार्क, डीएसपी शरद जायसवाल और उप पुलिस अधीक्षक विनीत साहू समेत अन्य अधिकारियों के समक्ष किया। पुलिस के समक्ष आत्मसमर्पण करने वाले सभी माओवादियों को अधिकारियों ने 50-50 हजार रुपये नगद राशि प्रदान किया गया।
