ChhattisgarhCrimeRegion

रेत एवं गिट्टी का अवैध परिवहन करते 9 वाहन जप्त

Share


गौरेला पेंड्रा मरवाही। जिले में खनिजों के अवैध उत्खनन, परिवहन एवं भंडारण पर लगातार कार्रवाई की जा रही है। खनिज अमला द्वारा बीते दिनों निरीक्षण के दौरान रेत एवं गिट्टी खनिज के अवैध रूप से परिवहन करते पाए जाने पर रेत के 7 ट्रेक्टर और गिट्टी के 2 हाईवा वाहन पर खनिज अधिनियम के तहत कार्यवाही की गई है। रेत से भरे ट्रेक्टर ग्राम सोन नदी क्षेत्र मालटोला, पीपरडोल और कोलबिर्रा से जप्त किया गया। गिट्टी से भरे वाहन 2 हाईवा ग्राम तनेरा से अवैध परिवहन करते पाए जाने पर जप्त कर वाहनों को पुलिस थाना मरवाही, पुलिस चौंकि कोटमीकला एवं रक्षित केंद्र अमरपुर के सुरक्षार्थ में रखा गया है।
जप्त वाहनों में वाहन क्रमांक सी जी 10 बीएच 3073 वाहन मालिक सुनील गुप्ता निवासी ग्राम कोलबिर्रा तहसील सकोला, वाहन क्रमांक सी जी 31 सी 8619 वाहन मालिक निलेश प्रजापति निवासी ग्राम कुम्हारी तहसील मरवाही, वाहन क्रमांक सोल्ड महेन्द्रा वाहन मालिक नर्मदा प्रसाद निवासी ग्राम कोलबिर्रा तहसील सकोला, वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका वाहन का प्रकार ट्रेक्टर वाहन मालिक अखिल ताम्रकार निवासी पेण्ड्रा तहसील पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक सोल्ड सोनालिका वाहन का प्रकार ट्रेक्टर वाहन मालिक दीवालर राम यादव निवासी ग्राम धनपुर तहसील मरवाही, वाहन क्रमांक सी जी 29 एडी 9744 वाहन का प्रकार ट्रेक्टर वाहन मालिक भूपेन्द्र मरावी निवासी ग्राम नगवाही तहसील पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक महेन्द्रा सोल्ड वाहन का प्रकार ट्रेक्टर वाहन मालिक शिव कुमार चक्रवर्ती निवासी पेण्ड्रा तहसील पेण्ड्रा, वाहन क्रमांक सी जी 30 जी 7294 वाहन का प्रकार हाईवा वाहन मालिक वकील अंसारी निवासी झारखंड एवं वाहन क्रमांक सी जी 15 डीजे 4538 वाहन का प्रकार हाईवा वाहन मालिक आशीष प्रजापति निवासी झारखंड शामिल है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button