Chhattisgarh

ओपन स्कूल परीक्षा केंद्र में सामूहिक नकल कराने वाले 9 शिक्षक निलंबित

Share

रायपुर : ओपन स्कूल के हिन्दी विषय की परीक्षा में सामूहिक नकल के मामले में 9 शिक्षकों को निलंबित किया गया है एसडीएम के जांच प्रतिवेदन के आधार पर डीपीआई द्वारा की गई कार्रवाई से विभाग में हड़कंप मचा हुआ है।

सामूहिक नकल प्रकरण पर जिन शिक्षकों को निलंबित किया गया है, उनमें दयासागर प्रधान, व्याख्याता, शा.उ.मा.वि. सांकरा, अंजली सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा. शा.कनकीडीपा, लोकनाथ साहू सहायक शिक्षक, (एल.बी.) प्रा.शा. भंवरपुर, युवधेश पटेल, सहायक शिक्षक (एल.बी.) प्रा.शा. बुन्देली, हेमंत पटेल, शिक्षक, पूर्व माध्यमिक शाला, बरमकेला, दिलीप सिदार, सहायक शिक्षक (एल.बी) प्रा.शा. हास्टलपारा बरमकेला, श्यामा सिदार, प्रधान पाठक प्रा.शा. पुरैना, गिरधारी पटेल, सहायक शिक्षक विज्ञान, शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला और चन्द्रशेखर वैष्णव व्याख्याता शा.क.उ.मा.वि. बरमकेला शामिल हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button