पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर 9 लाख 21 हजार 563 रुपये की ठगी
पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर 9 लाख 21 हजार 563 रुपये की ठगी
रायपुर। अज्ञात व्यक्ति ने पार्ट टाइम जॉब दिलाने का झांसा देकर पखवाड़े भर में सिलिन लाइन के रहने वाले वैभव सिंह पटेल से 9 लाख 21 हजार 563 रुपये ठग लिए। सिविल लाइन पुलिस ने पटेल द्वारा दिए गए मोबाइल नम्बर और एप लिंक की जांच पड़ताल कर आरोपी की पतासाजी में जुट गई है।
वैभव सिह पटेल ने पुलिस को बताया कि तरूण नगर अवनी टीव्हीएस शोरूम के पास रहता है। 28 से 9 दिसम्बर 2024 के बीच उसके वॉटसअप और टेलीग्राम पर अज्ञात मोबाइल नम्बर 9170671769 से मैसेज आया था जिसमें अज्ञात ने मैसेज के माध्यम से घर बैठे ऑनलाइन जॉब का ऑफर दिया था। इसके बाद आरोपी ने फोन कर टास्क पूरा करने और इन्वेस्ट करने पर डबल मुनाफ होने का लालच दिया। वैभव उसकी बातों में आ गया और उसके भेजे गए लिंक के माध्यम से एसर एप बुकिंग एप डाउन लोड करा कर 90 होटल बुक करने पर बोनस मिलने और गोल्ड सुट पर पैसा ईन्वेस्ट करने से पैसे डबल होने का झांसा देकर अलग-अलग किस्तों में 9 लाख 21 हजार 563 रूपए को धोखे से अपने खाता में जमा करा लिए। बाद में पैसा विथड्राल करने पर नहीं हुआ। अज्ञात इसके लिए और पैसों की मांग करने लगा। जिस पर वैभव को ठगी होने का एहसास हुआ और उसने इसकी शिकायत साइबर सेल में की। पुलिस ने अज्ञात आरोपी के खिलाफ 318-4 का मामला दर्ज कर जांच शुरु कर दी है।