Chhattisgarh
47 लाख के इनामी 9 हार्डकोर नक्सलियों का सामूहिक आत्मसमर्पण

जिले में नक्सल उन्मूलन अभियान को बड़ी सफलता मिली है, जहां आईजी अमरेश मिश्रा और धमतरी एसपी सूरज सिंह परिहार के समक्ष एक साथ 9 सक्रिय हार्डकोर नक्सलियों ने आत्मसमर्पण किया। आत्मसमर्पण करने वालों में 5 महिला और 4 पुरुष नक्सली शामिल हैं, जो लंबे समय से सीतानदी, नगरी, मैनपुर और गोबरा क्षेत्र में सक्रिय थे तथा कई नक्सली घटनाओं में शामिल रहे हैं। ये सभी प्रतिबंधित संगठन ओडिशा स्टेट कमेटी के धमतरी–गरियाबंद–नुआपाड़ा डिवीजन से जुड़े थे और डीवीसीएम, एसीएम, एरिया कमेटी कमांडर व डिप्टी कमांडर जैसे अहम पदों पर कार्यरत रहे हैं। इन नक्सलियों पर कुल 47 लाख रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण के दौरान उन्होंने बड़ी मात्रा में हथियार और अन्य सामग्री भी सुरक्षा बलों को सौंपी, जिससे नक्सल विरोधी अभियान को निर्णायक मजबूती मिली है।







