ChhattisgarhCrime
सिटी कोतवाली के पास सराफा व्यापारी से 86 किलो चांदी के जेवरात की लूट

रायपुर। राजधानी में आज सुबह चार बजे सदर बाजार इलाके में अज्ञात बदमाश ने सराफा व्यापारी के पास रखे 86 किलो चांदी के जेवरात लूटकर फरार हो गए। इसकी शिकायत पर पुलिस ने मामला दर्ज कर लिया है। यह घटना सिटी कोतवाली थाने इलाके के सदर बाजार की है। यहां शिवा ट्रेडर्स ज्वेलर्स दुकान के व्यापारी के साथ वारदात हुई है। अज्ञात बदमाशों ने सुबह 4 बजे वारदात को अंजाम दिया। बंदूक की नोक पर व्यापारी से गेट खोलने को कहा और उसके हाथ-पैर बांध दिए। इसके बाद कुछ सुंघाकर बेहोश कर दिया। इसके बाद बदमाशों ने दुकान में रखे जेवरात लूटकर भाग निकले। इसकी कीमत 86 लाख रुपए बताई जा रही है। पुलिस दुकान के आसपास के सीसीटीवी फुटेग खंगाल रही है।
