ChhattisgarhMiscellaneous

स्पेशल ट्रेन से 850 भाव-विभोर श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए हुए रवाना

Share

रायपुर। बिलासपुर रेलवे स्टेशन से संभाग के 850 श्रद्धालु अयोध्या धाम के लिए रवाना हुए। लंबे अरसे बाद धार्मिक आस्था से भरी इस विशेष यात्रा ने स्टेशन परिसर को भक्तिमय वातावरण में रंग दिया। इस विशेष ट्रेन को पूर्व विधानसभा अध्यक्ष एवं बिल्हा विधायक धरमलाल कौशिक ने हरी झंडी दिखाकर रवाना किया। कार्यक्रम के दौरान अतिथियों ने श्रद्धालुओं का पुष्प-वर्षा से स्वागत किया और उनके मंगलमय यात्रा की कामना की। अनेक यात्री भावविभोर होकर हाथ जोड़कर “जय श्रीराम” और “हर-हर महादेव” के जयकारे लगाए। इस यात्रा के दौरान यात्रियों को भगवान श्रीरामलला के अयोध्या धाम दर्शन के साथ-साथ वाराणसी में काशी विश्वनाथ के दर्शन का अवसर मिलेगा। इस अवसर पर जिला पंचायत अध्यक्ष बिलासपुर राजेश सूर्यवंशी, महापौर श्रीमती पूजा विधानी, जनप्रतिनिधि, आईआरसीटीसी, टूरिज्म बोर्ड एवं रेलवे के कर्मचारी उपस्थिति थे।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button