ChhattisgarhRegion

85 वर्षीय लेखनराम धृतलहरे कहते हैं – बुजुर्गों को नई ऊर्जा देता है श्रवण यन्त्र

Share

रायपुर। 85 वर्षीय लेखनराम धृतलहरे , 83 वर्षीय सुरेन्द्र प्रसाद साहू जैसे सैकड़ों बुजुर्ग हैं जिनका मानना है कि श्रवण यन्त्र बुजुर्गों में जीवन जीने की नई ऊर्जा का संचार करता है क्योंकि जीवनभर बातचीत करने के बाद जब सुनाई नही देता तो कम्युनिकेशन में बड़ी प्रॉब्लम होती है जिसका सॉल्यूशन श्रवण यन्त्र ही है।
जैन संवेदना ट्रस्ट के महेन्द्र कोचर व विजय चोपड़ा ने बताया कि नववर्ष के प्रथम सप्ताह में 26 बजुर्गों को श्रवण यन्त्र का वितरण किया गया है। वितरण का प्रोसेस बिल्कुल सम्मान्य है केवल बुजुर्ग को हमसे संपर्क करना है कोई औपचारिकता नही है उपलब्ध श्रवण यन्त्र दे दिया जाता है। वर्ष 2026 में 1000 से ज्यादा श्रवण यन्त्र वितरण का लक्ष्य रखा गया है। प्रथम सप्ताह में रमेशचंद निर्मला संचेती परिवार की ओर से 4 , ललित अनिता ओस्तवाल भाटापारा की ओर से 4 व रमेश अंकुश छाजेड़ परिवार की ओर से 2 बुजुर्गों को श्रवण यन्त्र प्रदान किया गया। जैन संवेदना ट्रस्ट के वीरेन्द्र डागा ने बताया कि साधर्मिक भाई बहनों से प्रति श्रवण यन्त्र 750 की सहयोग राशि स्वीकार की जाती है।
जैन संवेदना ट्रस्ट द्वारा मूक पशु पक्षियों की सेवा , मानव सेवा के अंतर्गत श्रवण यन्त्र , कृत्रिम हाथ , कैलिपर्स , वैशाखी, बी पी नापने की मशीन , शुगर टेस्टिंग मशीन का नि:शुल्क वितरण तथा मानव कल्याण में साधर्मिक भाई बहनों के स्वावलंबी जीवन , व्यवसायिक उत्थान व विवाह योजना पर लगातार कार्य किये जाते हैं। जिन बच्चों बुजुर्गों को कम सुनाई देता है वे आडिय़ोमैट्री जांच करवा कर महेन्द्र कोचर 9301056004 व विजय चोपड़ा 9301739494 से सम्पर्क कर सकते हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button