Chhattisgarh

“तेलंगाना में 8 नक्सलियों का आत्मसमर्पण”

Share

नक्सल संगठन को बड़ा झटका लगने वाला है। छत्तीसगढ़ के पड़ोसी राज्य तेलंगाना में बड़े कैडर के नक्सली नेता आजाद समेत आठ माओवादी नेता हथियार डालकर मुख्यधारा में शामिल होने वाले हैं। एएसआर जिलों के चिंतूर और वीआर पुरम तथा भद्राद्री-कोठागुडेम जिलों के चरला और वेंकटपुरम जैसे सीमावर्ती इलाकों में आजाद का प्रभाव काफी मजबूत रहा है। जानकारी के अनुसार, एजेंसी क्षेत्रों में माओवादियों के शीर्ष नेताओं में शामिल आजाद शनिवार को मुलुगु जिला पुलिस कार्यालय में वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में आत्मसमर्पण करेंगे। इस दौरान उनके साथ अन्य माओवादी भी मुख्यधारा में शामिल होंगे। आजाद उर्फ कोयाडा सम्बय्या उर्फ गोपन्ना, विशेष क्षेत्रीय समिति और तेलंगाना राज्य समिति के सदस्य के रूप में लंबे समय से सक्रिय रहे हैं और वर्षों से दोनों जिलों के एजेंसी क्षेत्रों में माओवादी गतिविधियों का संचालन कर रहे थे। उनके आत्मसमर्पण से न केवल नक्सल संगठन को गंभीर झटका लगेगा, बल्कि यह स्थानीय प्रशासन और सुरक्षा बलों के लिए भी बड़ी सफलता मानी जाएगी, क्योंकि इससे क्षेत्र में कानून और व्यवस्था की स्थिति मजबूत होगी और माओवादी गतिविधियों पर नियंत्रण पाने में मदद मिलेगी।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button