National

बिल्डिंग हादसे में 8 की मौत, 28 घायल, राहत और बचाव कार्य जारी

Share

Lucknow Building Collapse: उत्तर प्रदेश की राजधानी लखनऊ के ट्रांसपोर्ट नगर में हुए बिल्डिंग हादसे में मरने वालों की संख्या बढ़कर 8 हो गई है। देर रात मलबे से तीन और शव निकाले गए। अब तक 28 लोग घायल हुए हैं। फिलहाल रेस्क्यू ऑपरेशन जारी है। एनडीआरएफ, एसडीआरएफ और जिला प्रशासन की टीमें रेस्क्यू ऑपरेशन में जुटी हुई हैं। एक पुलिस अधिकारी के मुताबिक, तीन मंजिला इमारत जो गिरी है, उसका निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था।

डीसीपी आर.एन सिंह ने बताया, “कल से हमारा बचाव अभियान जारी है, इसमें 8 लोगों की मरने की सूचना है। 28 लोग घायल हैं, उनका इलाज जारी है। हमारा मानना है कि हम आगामी 5-6 घंटे में बचाव अभियान पूरा हो जाएगा। फिलहाल घायलों की स्थिति ठीक है। NDRF, SDRF की टीमें लगी हैं। इमारत जर्जर थी इस वजह से ढह गई।”

जिला प्रशासन ने बताया कि यह सुनिश्चित करने पर ध्यान केंद्रित किया जा रहा है कि मलबे के नीचे कोई और न फंसा हो। पुलिस के मुताबिक, बिल्डिंग का निर्माण करीब चार साल पहले किया गया था और घटना के समय भी कुछ निर्माण कार्य चल रहा था। शनिवार शाम को भारी बारिश के बाद करीब 4:45 बजे इमारत ढह गया। ज्यादातर पीड़ित ग्राउंड फ्लोर पर काम कर रहे थे। घायलों को जिले के लोक बंधु अस्पताल समेत विभिन्न अस्पतालों में भर्ती कराया गया है।

बताया जा रहा है कि बिल्डिंग के ग्राउंड फ्लोर पर एक मोटर वर्कशॉप और गोदाम, पहली मंजिल पर एक मेडिकल गोदाम और दूसरी मंजिल पर एक कटलरी गोदाम था।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button