Madhya Pradesh
डिजिटल अरेस्ट का शिकार बने 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन, 52 लाख की ठगी

मध्य प्रदेश की राजधानी भोपाल में एक बार फिर डिजिटल अरेस्ट के नाम पर ठगी का मामला सामने आया है। इस बार 74 वर्षीय सीनियर सिटीजन राजेंद्र सिंह और उनके परिवार को ठगों ने अपना शिकार बनाया। आरोपियों ने एटीएस और क्राइम ब्रांच अधिकारी बनकर चार दिनों तक उन्हें डराया और 52 लाख रुपये की ठगी की। ठगों ने पुलवामा आतंकी फंडिंग का झूठा आरोप लगाकर बुजुर्ग दंपती को धमकाया और कहा कि उनके नाम का इस्तेमाल आतंकी घटनाओं में हुआ है। इसके अलावा उन्हें गिरफ्तारी वारंट जारी होने की धमकी भी दी गई। ठगी करने वाले आरोपियों ने जहांगीराबाद पुलिस के नाम से व्हाट्सएप वीडियो कॉल कर बुजुर्ग दंपती को मानसिक तौर पर आतंकित किया। पुलिस ने मामले की जांच शुरू कर दी है।







