ChhattisgarhRegion

72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का शुभारंभ कल से

Share


जगदलपुर। छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ मर्यादित रायपुर के माध्यम से भारतीय राष्ट्रीय सहकारी संघ मर्यादित नई दिल्ली द्वारा 72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के आयोजन हेतु प्राप्त कार्यक्रम अनुसार बस्तर संभाग के सभी जिलों में बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर द्वारा संघ के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित एवं उपाध्यक्ष नरसिंह राव के मार्गदर्शन में कार्यक्रम का आयोजन 14 नवंबर 2025 को प्रात: 9 बजे जिले की सर्वोच्च सहकारी संस्था बस्तर जिला सहकारी संघ मर्यादित जगदलपुर में संघ के अध्यक्ष, पदाधिकारी एवं सहकारी कार्यकर्ताओं के बीच सहकारी ध्वजारोहण से 72 वां अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह का बस्तर संभाग में शुभारंभ किया जाएगा।
द्वितीय दिवस कोंडागांव जिले के आदिम जाति सेवा सहकारी समिति मर्यादित सोनाबाल, तृतीय दिवस आदिवासी वनांचल विश्रामपुरी के लेम्प्स भवन, चतुर्थ दिवस का कार्यक्रम सुकमा जिले की लैंम्प्स छिंदगढ़, पंचम दिवस का कार्यक्रम दंतेवाड़ा जिले के बारसूर लैंम्प्स तथा छठवें दिवस का कार्यक्रम बीजापुर जिले की लैंम्प्स बीजापुर एवं अंतिम दिवस छत्तीसगढ़ राज्य सहकारी संघ एवं बस्तर जिला सहकारी संघ का संयुक्त कार्यक्रम जगदलपुर जिले के करपावण्ड लैंम्प्स में संपन्न किया जाएगा।
बस्तर जिला सहकारी संघ के अध्यक्ष वेदांत दीक्षित ने संभाग के सातों जिलों की सहकारी संस्थाओं के कार्यकर्ताओं से आव्हान किया है कि भारत के प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की प्रेरणा से भारत के पहले सहकारिता मंत्री अमित शाह के नेतृत्व में भारत सरकार द्वारा सहकार से समृद्धि हेतु किये जा रहे पहलों पर अखिल भारतीय सहकारी सप्ताह के दौरान 14 नवंबर से 20 नवंबर के बीच में अपनी अपनी संस्थाओं में विषय पर चर्चा के साथ गोष्टी सभा का आयोजन कर चिंतन मनन करें, जिससे सहकारिता आत्मनिर्भर भारत के निर्माण में अपनी अग्रणी भूमिका निभा सके एवं प्रत्येक सहकारी संस्था अपने कार्यालय में 14 नवंबर को अनिवार्य रूप से सहकारी ध्वज फहराये जिससे सहकारिता का माहौल देश में तैयार करने में बस्तर भी अग्रणी भूमिका निभा सके।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button