Madhya Pradesh
मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 72 लाख का फर्जीवाड़ा, बैंक अधिकारी और फर्म संचालक पर केस

मध्य प्रदेश में मुख्यमंत्री युवा उद्यमी योजना में 72 लाख रुपये के फर्जीवाड़े का मामला सामने आया है। इस मामले में बैंक अधिकारी, फर्म संचालक और लाभार्थी के खिलाफ ईओडब्ल्यू ने एफआईआर दर्ज की है। जांच में पता चला कि योजना के तहत क्रेन खरीद के लिए बैंक से लिए गए 72 लाख रुपये आल कार्गो समूह से जुड़े अलग खाते में भेजे गए, जबकि क्रेन का रजिस्ट्रेशन ऑल कार्गो मूवर्स इंडिया लिमिटेड के नाम पर था और भुगतान ऑल कार्गो लॉजिस्टिक लिमिटेड के खाते में हुआ। इसके अलावा, लाभार्थी द्वारा 28 लाख रुपये मार्जिन मनी के रूप में वहन करने का दावा किया गया था। यह मामला योजना में बड़े पैमाने पर धोखाधड़ी और वित्तीय गड़बड़ी को उजागर करता है।







