ChhattisgarhRegion

गोभी की सब्जी खाने से मासूम समेत 7 ग्रामीण पड़े बीमार

Share


दंतेवाड़ा। कूपेर गांव की आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी के साथ खाना खाने के बाद 7 ग्रामीण बीमार हो गए हैं। इनमें से एक 2 वर्ष की मासूम बच्ची भी शामिल है। बताया जा रहा है कि आंगनबाड़ी में खाना खाने के बाद सभी को अचानक पेट में दर्द हाेने के साथ उल्टी-दस्त शुरू थे गया, जिसके बाद आनन-फानन में सभी काे जिला अस्पताल में भर्ती करवाया गया है।
मिली जानकारी के अनुसार एक दिन पहले गांव के आंगनबाड़ी में गोभी की सब्जी बनी थी, जिसे बच्चों ने खाया। जब सब्जी बच गई तो आंगनबाड़ी की कार्यकर्ता ने आंगनबाड़ी के पास में स्थिति 1-2 घर के ग्रामीणों को सब्जी दे दी। सब्जी खाने के बाद अचानक से ग्रामीणों की तबियत खराब हो गई। पहले 2 वर्ष की मासूम बच्ची की तबियत बिगड़ी। इसने आंगनबाड़ी में ही सब्जी खाई थी। जिसके बाद अन्य 6 ग्रामीणों को भी उल्टी-दस्त शुरू हो गई। जिसके बाद परिजनों ने उन्हें आनन-फानन में जिला अस्पताल में भर्ती किया है। फिलहाल सभी की स्थिति ठीक हाेना बताया जा रहा है। ग्रामीणाें के अनुसार गर्मी में सब्जी बनाकर रखी हुई थी, जो खराब हो गई थी, लेकिन आंगनबाड़ी कार्यकर्ता ने इस सब्जी को खाने के लिए ग्रामीणाें काे दे दिया, जिससे तबियत बिगड़ी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button