Uncategorized

आकाशीय बिजली गिरने से 7 लोगों की दर्दनाक मौत

Share

रायपुर : छत्तीसगढ़ के बलौदाबाजार जिले में बिजली गिरने की एक दर्दनाक घटना सामने आई है, जिसमें 7 लोगों की मौत हो गई। यह घटना 8 सितंबर को दोपहर 3:30 बजे थाना सिटी कोतवाली क्षेत्र के ग्राम मोहतरा (लटुवा) में हुई। बारिश के दौरान लोग भीगने से बचने के लिए तालाब के किनारे एक पेड़ के नीचे खड़े थे, तभी अचानक आकाशीय बिजली गिर गई।

बिजली गिरने से मौके पर ही 7 लोगों की मौत हो गई। इसके अलावा, तीन अन्य लोग गंभीर रूप से घायल हो गए, जिन्हें उपचार के लिए जिला अस्पताल बलौदाबाजार में भर्ती कराया गया है। मृतकों के शव भी जिला अस्पताल लाए गए हैं। इस घटना से इलाके में शोक की लहर फैल गई है और प्रशासन राहत और बचाव कार्यों में जुटा हुआ है।

बारिश से बचने के लिए पेड़ के नीचे छिपे
मिली जानकारी के मुताबिक, घटना के समय यह सभी लोग खेत में काम कर रहे थे. इसी दौरान तेज बारिश होने लगी और इससे बचने के लिए वह सभी तालाब के किनारे पेड़ के नीचे खड़े हो गए.

तभी आकाशीय बिजली गिरने से सभी लोग उसकी चपेट में आ गए, इसमें 7 लोगों की मौके पर ही मौत हो गई. जबकि तीन लोग बुरी तरह से झुलस गए हैं, जिन्हें इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती करवाया गया है. जहां उनका इलाज जारी है.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button