ChhattisgarhRegion

गाज गिरने से 7 लोगों की मौत, 4 मवेशी भी आए चपेट में

Share


दंतेवाड़ा-वाड्रफनगर। गीदम में आकाशीय बिजली गिरने से 3 ग्रामीणों की मौत हो गई है। गुमलनार में 1 महिला और पुरूष की मौत हुई है गीदम के कुम्हारपारा में भी एक महिला की मौत की खबर है। बुधवार को वाड्रफनगर और मनेंद्रगढ़ में भी आकाशीय बिजली का कहर देखने को मिला। वाड्रफनगर में 3 व्यक्ति और 4 मवेशियों की मौत हो गई । वहीं एक व्यक्ति के झूलसने की खबर है। वाड्रफनगर के जोगियानी, सुलसुली और मझौली गांव की यह घटना बताई जा रही है। मनेंद्रगढ़ के मुसरा गांव में भी आकाशीय बिजली गिरने से 1 ग्रामीण की मौत हो गई वहीं 2 व्यक्ति झूलसे। फिलहाल दोनों का इलाज जारी है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button