ChhattisgarhCrimeRegion

मुठभेड़ में मारे गए 7 नक्सलियों की हुई पहचान, जिसमें दरभा डिवीजन का बुधरा भी शामिल

Share


सुकमा। सुकमा और दंतेवाड़ा के सरहदी इलाके में शनिवार को सुरक्षाबलों ने एक मुठभेड़ में 17 नक्सलियों को मार गिराया। मुठभेड़ में चार जवान भी घायल हो गए। इनमें से तीन जवान डीआरजी और एक सीआरपीएफ के हैं। मुठभेड़ स्थल पर भारी मात्रा में हथियार बरामद किए गए हैं। मारे गए नक्सलियों में से 7 की पहचान कर ली गई है। इसमें दरभा डिवीजन के सचिव कुहाड़ामी जगदीश उर्फ बुधरा है। इसके अलावा रोशन उर्फ भीमा, माड़वीदेवे, दशरी कोवासी, सलवम जोगी, हुंगी निलावाया और खेड़मे कोरमागोदी थाना कुकानार हैं।
बता दें इस मुठभेड़ में डीव्हीसीएम कैडर के 25 लाख का इनामी जगदीश उर्फ बुधरा मारा गया है। जगदीश उर्फ बुधरा दरभा डिवीजन का इंचार्ज था और झीरम हत्याकांड में सम्मिलित था। वह वर्ष 2023 में जिला सुकमा के अरणपुर में डीआरजी के जवानों की हत्या की वारदात में भी शामिल था।
बस्तर पुलिस महानिरीक्षक सुंदरराज पी ने बताया कि केरलापाल थाना क्षेत्र के जंगल में सुबह करीब आठ बजे उस समय गोलीबारी हुई जब सुरक्षाकर्मियों का एक संयुक्त दल नक्सल विरोधी अभियान पर निकला था। सुंदरराज ने बताया कि केरलापाल क्षेत्र में माओवादियों की मौजूदगी की सूचना के आधार पर शुक्रवार रात शुरू किए गए अभियान में जिला रिजर्व गार्ड (डीआरजी) और केंद्रीय रिजर्व पुलिस बल (सीआरपीएफ) के जवान शामिल थे।
उन्होंने बताया, अब तक मुठभेड़ स्थल से 17 नक्सलियों के शव बरामद किए गए हैं। अभियान अब भी जारी है। कार्रवाई के दौरान डीआरजी के दो जवान मामूली रूप से घायल हुए हैं, उनकी हालत सामान्य बताई जा रही है। घटनास्थल से एके-47 राइफल, सेल्फ लोडिंग राइफल (एसएलआर), इंसास राइफल, 303 राइफल, रॉकेट लांचर और बैरल ग्रेनेड लांचर (बीजीएल) सहित भारी मात्रा में हथियार और विस्फोटक सामग्री बरामद किया गया है। पुलिस अधिकारी ने बताया कि इलाके में तलाशी अभियान अभी भी जारी है। इस कार्रवाई के साथ ही इस वर्ष अब तक राज्य में अलग-अलग मुठभेड़ों में 132 नक्सली मारे गए हैं।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button