ChhattisgarhCrimeRegion

आईपीएल के मैचों में ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 7 सटोरिए गिरफ्तार

Share


रायपुर। गांधी नगर स्थित हनुमान मंदिर के पास पुलिस ने छापामार कार्रवाई करते हुए नेवरा तिल्दा में तीन और राजधानी के कोतवाली इलाके से 4 सटोरियों को गिरफ्तार कर उनके कब्जे से 10,640 जब्त किया। इनमें राज कुरील 24 साल निवासी कालीबाडी गितेश भोजनालय के पास, राकेश कन्नौजे 48 साल निवासी काशीराम नगर तेलीबांधा प्रदीप चौहान 35 निवासी गांधी नगर कालीबाडी, अरुण सोना 45 निवासी गांधी नगर कालीबाडी थाना कोतवाली शामिल हैं। इनमें अरूण सोना थाना कोतवाली का हिस्ट्रीशीटर है जिसके विरूद्ध मारपीट, चोरी, आबकारी एक्ट, आर्म्स एक्ट, जुआ एक्ट सहित अन्य प्रकरणों के लगभग 9 अपराध पंजीबद्ध है। वहीं प्रदीप चौहान पूर्व में नारकोटिक एक्ट, आबकारी एक्ट तथा आर्म्स एक्ट, आरोपी राज कुरील राकेश कन्नौजे भी पूर्व में सट्टा के प्रकरणों में जेल जा चुके है।
इससे पहले नेवरा पुलिस ने कुछ दिनों पहले गिरफ्तार सटोरिए हर्ष पंजवानी से गजानंद एप आईडी लिंक लेकर आनलाइन सट्टा खिला रहे दो और सटोरिए खूबीराम पटेल 27 ग्राम सासाहोली वार्ड न 2 तिल्दा नेवरा, सोनू ऊर्फ शिवा सेन प 30 सासाहोली वार्ड । थाना तिल्दा नेवरा, शैलेन्द्र सिंह ऊर्फ सोनू 28 व कर्मचारी कॉलोनी वार्ड न. 7 सिमगा को भी पकड़ा गया। दोनों से 3 मोबाईल फोन कुल 60,000 रूपये जप्त कर धारा 4 (क) जुआ एक्ट एवं छ0म0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत कार्यवाही की। साथ ही ऑनलाईन सट्टे के संचालन हेतु पैसों के लेन-देन के लिये उपयोग किये जाने वाले 228 बैंक खातों को फ्रीज कराया गया है।
तेलीबांधा पुलिस ने सुभाष नगर स्थित देवारपारा में बलदेव बार्सगडे 30, एक नाबालिग को 1200 रूपये, सट्टा-पट्टी एवं डाट पेन जप्त कर धारा 112, 3(5) बी.एन.एस. एवं छ0ग0 जुआ प्रतिषेध अधिनियम 2022 की धारा 7 के तहत गिरफ्त्तार किया।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button