Madhya Pradesh

ग्वालियर में मास्टरमाइंड समेत 7 गिरफ्तार, विदेश भेजी रकम की जांच

Share

ग्वालियर की साइबर क्राइम और बिंग टीम ने साइबर फ्रॉड और मनी लॉन्ड्रिंग का बड़ा खुलासा किया है। इस कार्रवाई में गिरोह के मास्टरमाइंड सोनू जाटव, एमपी ऑनलाइन कियोस्क संचालक नरेंद्र सिकरवार समेत सात लोगों को गिरफ्तार किया गया है। जांच में पता चला कि गिरोह USDT क्रिप्टोकरेंसी के माध्यम से साइबर फ्रॉड की रकम विदेश भेजता था। मुखबिर की सूचना पर टीम ने नया बाजार स्थित कियोस्क पर दबिश दी, जहां साइबर फ्रॉड में इस्तेमाल होने वाले म्युल बैंक खाते और फिनो बैंक के कई एटीएम कार्ड बरामद किए गए। शुरुआती पूछताछ में यह खुलासा हुआ कि कियोस्क संचालक अकेला इस फर्जीवाड़े को नियंत्रित नहीं कर रहा था, उसके कई साथी भी इसमें शामिल थे। इसके बाद सोनू जाटव को पकड़कर जांच की गई, जिसमें उसने बताया कि ग्वालियर में बेचे गए बैंक खाते उदयपुर में साथी को दिए जाते थे और वहां से रकम को क्रिप्टोकरेंसी में बदलकर विदेश भेजा जाता था। आरोपियों से कुल 84 एटीएम और 9 मोबाइल बरामद हुए हैं, और उनके अंतरराष्ट्रीय कनेक्शन नाइजीरिया और चीन तक पाए गए हैं। SSP धर्मवीर सिंह ने बताया कि जांच अभी जारी है और आगामी दिनों में और खुलासे होने की संभावना है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button