ChhattisgarhCrimeRegion

बकरी चोर गिरोह के 7 आरोपी गिरफ्तार, 16 बकरियों के साथ मॉडिफाइड इनोवा जब्त

Share


कबीरधाम। कबीरधाम पुलिस ने बकरी चोर गिरोह का भंडाफोड़ करते हुए 7 आरोपियों को गिरफ्तार करने के साथ ही 16 बकरियों के साथ और चोरी के लिए प्रयोग की जाने वाली विशेष रूप से मॉडिफाइड इनोवा गाड़ी को भी जप्त कर लिया।
पिछले कुछ हफ्तों से जिले के कुकदुर, पंडरिया और कवर्धा थाना क्षेत्रों में लगातार बकरी चोरी की घटनाएँ सामने आ रही थीं। रात के अंधेरे में चोरी की इन वारदातों से ग्रामीणों में भय और असुरक्षा की भावना फैल रही थी। पुलिस अधीक्षक श्री धर्मेंद्र सिंह के निर्देशन में और अतिरिक्त पुलिस अधीक्षक श्री पुष्पेंद्र बघेल व श्री पंकज पटेल के पर्यवेक्षण में एक विशेष टीम गठित की गई। तकनीकी साक्ष्य, मोबाइल लोकेशन और सीसीटीवी फुटेज के आधार पर पुलिस ने आरोपी गिरोह की पहचान की। जांच में सामने आया कि यह संगठित गिरोह बिलासपुर जिले के मोपका, मंगला और मगरपारा क्षेत्रों से संचालित हो रहा था। गिरोह अब तक 80 से अधिक बकरियाँ चुरा चुका है। चोरी की गई बकरियों को रातों-रात बिलासपुर की मटन दुकानों में बेच दिया जाता था।
गिरोह द्वारा उपयोग की गई इनोवा गाड़ी को इस तरह से मॉडिफाई किया गया था कि उसमें बड़ी संख्या में बकरियाँ आसानी से छिपाई जा सकें। साथ ही, आरोपियों ने पुलिस से बचने के लिए मोबाइल का सीमित उपयोग और तेज गति से कार्य करने की रणनीति अपनाई थी।
गिरफ्तार आरोपी
शब्बीर खान (20), मोपका, बिलासपुर
गौरव धूरी (20), मोपका, बिलासपुर
मनीष पटेल (25), मगरपारा, बिलासपुर
सोहेल खान (20), मंगला चौक, बिलासपुर
अजय सोनवानी (29), बजरंग चौक, बिलासपुर
सहबान खान (27), चिल्हाटी, बिलासपुर
शाहीद खान (19), चिल्हाटी, बिलासपुर

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button