68वीं अखिल भारतीय रेल क्रिकेट प्रतियोगिता दपूमरे उप विजेता

बिलासपुर। दो चरणों में आयोजित 68वीं अखिल भारतीय रेल क्रिकेट प्रतियोगिता 2025-26 में शानदार प्रदर्शन करते हुए दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने उप विजेता का खिताब हासिल किया। उल्लेखनीय है कि गत वर्ष 2023-24 में दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम इस प्रतिष्ठित प्रतियोगिता का विजेता थी।
उपविजेता का खिताब प्राप्त किया। यह प्रतियोगिता दो चरणों में आयोजित की गई थी। पहला चरण भुवनेश्वर (खुर्दा रोड) में तथा नॉकआउट मुकाबले दक्षिण पश्चिम रेलवे के मुख्यालय हुबली में सम्पन्न हुए। प्रतियोगिता के प्रथम चरण में लीग पद्धति से टी20 सीमित ओवरों के मैच खेले गए, जिसमें दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे की टीम ने उत्कृष्ट प्रदर्शन कर नॉकआउट चरण में प्रवेश किया। नॉकआउट मुकाबलों में टीम ने सेंट्रल रेलवे एवं दक्षिण पश्चिम रेलवे को हराते हुए फाइनल में जगह बनाई। फाइनल मुकाबले में नॉर्दर्न रेलवे के खिलाफ शानदार खेल का प्रदर्शन करते हुए टीम ने उपविजेता की ट्रॉफी अपने नाम की।
दक्षिण पूर्व मध्य रेलवे के महाप्रबंधक श्री तरुण प्रकाश ने टीम के इस उत्कृष्ट प्रदर्शन की सराहना करते हुए सभी खिलाडिय़ों, प्रशिक्षकों एवं सहयोगी स्टाफ को बधाई दी और उनके उज्ज्वल भविष्य की कामना की। इस अवसर पर टीम के सभी खिलाड़ी, प्रशिक्षक, महासचिव, सचिव एवं स्पोर्ट्स सेल के कर्मचारी उपस्थित रहे।
