कोंडागांव में जनवरी से अप्रैल तक 98 दुर्घटनाओं में 66 की हुई मौत, 108 घायल

कोंडागांव। जिले में लगातार सड़क हादसों की बढ़ती संख्या चिंता का सबब बन गया है। मिली जानकारी के अनुसार वर्ष 2025 में जनवरी से अप्रैल के बीच 98 दुर्घटनाओं में 66 लोगों की मौत हो गई, वहीं इन हादसों में 108 लोग गंभीर रूप से घायल हुए है।
राष्ट्रीय राजमार्ग 30 के कार्यपालन अभियंता प्रज्ञानंद ने बताया कि शहर में 12 ऐसे स्थान चिह्नित किए गए हैं, जहां डिवाइडर कटे हुए हैं । इनके सुधार के लिए प्राकलन तैयार कर शासन को भेजा जाएगा । शहर के नागरिकों का कहना है, कि केवल चालान काटने से समस्या का समाधान नहीं होगा । उन्होंने यातायात पुलिस से नियमित अभियान चलाने की मांग की है । साथ ही ब्लैक स्पॉट की पहचान और प्रमुख चौराहों पर बैरिकेडिंग की आवश्यकता पर बल दिया है । कोंडागांव के एडिशनल एसपी कौशलेंद्र देव पटेल ने कहा कि ब्लैक स्पॉट पर धीमी गति के पोस्टर लगाए जाएंगे । नशे में वाहन चलाने वालों पर सख्त कार्रवाई की जा रही है । यातायात विभाग को हेलमेट जांच और चालानी कार्रवाई में तेजी लाने के निर्देश दिए गए हैं।
