ChhattisgarhRegion
पहलगाम आतंकी हमले में फंसे छग के 65 लोग लौटे सकुशल

रायपुर। पहलगाम आतंकी हमले के बाद श्रीनगर आदि स्थानों में फंसे रायपुर, राजनांदगांव और बिलासपुर के करीब 65 रहवासी रविवार को आज सकुशल लौट आए। जैसे ही ट्रेन रेलवे स्टेशन पर पहुंची तो उनके इंतजार में खड़े परिजनों के आँखां में आंसू नजर आए। उन्होंने बताया कि जिला प्रशासन और केंद्र व राज्य सरकार की मदद से वह सही सलामत लौट पाए हैं। दहशत के साये में उन्होंने कई दिन जम्मू कश्मीर में बिताए। यात्रियों ने यह भी बताया कि कैसे सुरक्षा बल के जवानों ने वहां से सुरक्षित बाहर निकाला।
