Chhattisgarh
दंतेवाड़ा में 64 माओवादियों ने किया आत्मसमर्पण, 1.19 करोड़ के इनामी शामिल

छत्तीसगढ़ के नक्सल प्रभावित बस्तर अंचल में शांति और विकास की दिशा में बड़ी सफलता मिली है। दंतेवाड़ा जिले में चल रहे “पूना मारगेम (पुनर्वास से पुनर्जीवन)” अभियान से प्रभावित होकर 36 इनामी समेत कुल 64 माओवादी कैडरों ने आत्मसमर्पण किया है, जिन पर कुल 1 करोड़ 19 लाख 50 हजार रुपये का इनाम घोषित था। आत्मसमर्पण करने वाले माओवादी दरभा डिवीजन, दक्षिण और पश्चिम बस्तर, माड़ क्षेत्र तथा ओडिशा में सक्रिय थे, जिनमें 18 महिलाएं और 45 पुरुष शामिल हैं। सभी ने डीआरजी कार्यालय दंतेवाड़ा में पुलिस और सीआरपीएफ के वरिष्ठ अधिकारियों की मौजूदगी में हथियार डाल दिए। अधिकारियों ने बताया कि यह अभियान बस्तर में स्थायी शांति, पुनर्वास और समग्र विकास की दिशा में एक मजबूत आधार बन रहा है।







