Chhattisgarh

हाथी के हमले में 60 वर्षीय महिला की दर्दनाक मौत

Share

कोरबा जिले के कटघोरा वनमंडल से एक दुखद खबर सामने आई है। चैतमा वनपरिक्षेत्र के बेरिउमराव गांव स्थित नीमपानी में मंगलवार देर रात एक जंगली हाथी के हमले में 60 वर्षीय सुंदरी मझावार की मौत हो गई। जानकारी के मुताबिक, सुंदरी मझावार अपने घर के आंगन में सो रही थीं, तभी अचानक हाथी घर में घुस आया और उन पर हमला कर दिया। इस हमले में महिला की मौके पर ही मौत हो गई। घटना की सूचना मिलते ही वन विभाग की टीम मौके पर पहुंची और आवश्यक कार्रवाई शुरू कर दी। हाथी के अचानक हमले से आसपास के गांवों में दहशत का माहौल पैदा हो गया है। वन विभाग ने ग्रामीणों से अपील की है कि वे जंगल या खेत की ओर अकेले न जाएं और पूरी तरह सतर्क रहें।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button