रायपुर में दिनदहाड़े 60 लाख की डकैती

रायपुर। रायपुर में नगरीय निकाय चुनाव के दौरान दिनदहाड़े अनुपम नगर के एक घर में 60 लाख की डकैती की वारदात हुई है। डकैत आर्मी ड्रेस पहनकर घर के भीतर घुसे थे। उन्होंने घर के भीतर बुजुर्ग को धमकाते हुए बंधक बना लिया। इसके बाद लाल सलाम बोलकर हल्ला किया। घर को बम से उड़ा देने की भी धमकी दी। मौके पर पुलिस के आला अफसर मौजूद है पुलिस ने खोजबीन शुरु कर दी है। सीसीटीवी फूटेज भी पुलिस को हाथ लगा है।
बंधक एक महिला ने बताया कि वह भीतर कमरे में लेटी हुई थीं। उनकी एक बहन बाजू में बैठी थीं। भीतर के एक अन्य कमरे में उनका भाई मौजूद था। उन लोगों ने पहले मेरा मुंह दबाया और कहा कि हम जंगल से आए हैं, गोली मार देंगे। हम लाल सलाम गैंग से हैं। ज्यादा चिल्लाओगे तो घर को उड़ा देंगे। यह कहते हुए उसने मेरे गले का चेन खींचा, गले में दबाव बनने पर मैने निकालकर दे दिया। मेरी बहन और भाई को दबाकर हाथ-पैर बांध दिया। मुंह में टेप चिपका दिया और भीतर कमरे से कैश लेकर भाग गया।
पीडि़त वी. वेणु ने बताया कि अपनी जमीन बेचकर 60 लाख रुपये नगद रकम घर पर रखे थे। इसी बीच तीनों डकैत परिवार के लोगो को बंधक बना लिया और पिस्टल कनपट्टी पर टिका दी। घर में रखे 60 लाख रुपए रकम की डकैती कर फरार हो गए। वे जमीन बिक्री के बाद घर में रकम होने की बात जानते थे।
