Chhattisgarh

छत्तीसगढ़ : उफनते नाले में कार समेत बहे 6 युवक

Share

छत्तीसगढ़ में हो रही बारिश के बाद नदी-नाले उफान पर है. इस दौरान लापरवाही के चलते कई हादसे भी हो रहे है. ऐसा ही मामला बालोद और कवर्धा से सामने आया है. बालोद में उफनते नाले को पार कर रही एक कार बह गई. कार में 6 युवक सवार थे. युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई. सभी सुरक्षित बताये जा रहे है. वहीं कवर्धा में नाला पार करते एक ट्रेक्टर बह गया. ट्रेक्टर सवार कुछ युवकों ने कूदकर अपनी जान बचाई वहीं कुछ ट्रेक्टर के साथ बह गये. गनीमत रही कि किसी की जान नहीं गई.

रिसोर्ट से लौट रहे थे युवक, बाल-बाल बची जान


जानकारी अनुसार बालोद थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम बरही नाला में बीती रात करीब साढ़े 9 बजे से 10 बजे के बीच एक कार ग्राम बरही के नाले में गिर गई. कार में 6 लोग सवार थेण् कार में सवार सभी 6 युवकों ने तैरकर अपनी जान बचाई. कार में सवार सभी युवक सुरक्षित है. बताया जा रहा है कि कार में सवार सभी छह युवक दुर्ग जिले के धनोरा के रहने वाले थे जो कि ग्राम बरही स्तिथ रिसोर्ट में आये हुए थे. रात में घर वापस लौटते समय जब युवक कार से बरही नाले के ऊपर से गुजर रहे थे.

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button