ऑनलाइन सट्टा खिलाने वाले 6 लोग गिरफ्तार, 20 करोड़ से ज्यादा का लेनदेन

खैरागढ़। खैरागढ़ पुलिस ने ‘शिवा बुक’ ऑनलाइन सट्टा एप की नागपुर ब्रांच को ध्वस्त कर दिया। इस दौरान सट्टा रैकेट से जुड़े छह आरोपियों को गिरफ्तार किया है। इसका मुख्य संचालक समेत कुछ आरोपी फरार हो गए हैं। पुलिस ने आरोपियों के कब्जे से 50 हजार रुपए नगद, 2.28 लाख रुपए बैंक खातों से, 25 मोबाइल फोन, 2 लैपटॉप, 26 एटीएम कार्ड, 19 बैंक पासबुक, 14 चेकबुक, 8 आधार कार्ड, पासपोर्ट, वाई-फाई राउटर और सट्टे के हिसाब-किताब के रजिस्टर समेत 7.5 लाख रुपए की संपत्ति जब्त की है।
आरोपियों ने बैंक खातों और यूपीआई के माध्यम से 20 करोड़ रुपए से अधिक का लेनदेन किया है, जिसे पुलिस ने सीज कर दिया है। एसपी लक्ष्य शर्मा के निर्देश पर सायबर सेल और थाना छुईखदान की टीम ने तकनीकी साक्ष्यों के आधार पर नागपुर में दबिश दी। एक फ्लैट में मोबाइल और लैपटॉप की मदद से ऑनलाइन गेमिंग एप पर सट्टा खिलाया जा रहा था।

