हत्या की वारदात में शामिल 6 मिलिशिया सदस्य गिरफ्तार

सुकमा। जिले के वरिष्ठ अधिकारियों के निर्देशन में नक्सल उन्मूलन अभियान चलाया जा रहा है, इसी तारतम्य में थाना कोन्टा क्षेत्रांतर्गत ग्राम गंगराजपाड़ निवासी ताती बुधरा की हत्या की वारदात में संलिप्त एक महिला नक्सली सहित कुल 6 नक्सलियों को गिरफ्तारी किया गया है।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 23 अक्टूबर 2024 को नक्सलियों द्वारा मृतक गंगराजपाड़ निवासी ताती बुधरा को घर से पकड़कर कुछ दूर जंगल में ले जाकर नक्सली एक राय होकर हाथ मुक्का, डण्डा, बण्डा एवं बंदुक के कुन्दे (बट) से मारपीट किये और गले में रस्सी का फन्दा लगाकर दोनों ओर से खिंचकर मृतक ताती बुधरा की हत्या कर दिये, घटना के संबंध में थाना कोन्टा में अपराध 28/2024 धारा 191(1),190(3),140(1),103(1),115(2) भा.न्या.सँहिंता, 25,27 आम्र्स एक्ट के तहत प्रकरण पंजीबद्ध किया गया। प्रकरण में विवेचना के दौरान थाना कोन्टा एवं डीआरजी टीम ग्राम गंगराजपाड़ की ओर रवाना हुए थे। अभियान दौरान ग्राम गंगराजपाड़ से संलिप्त आरोपी ताती लखमा पिता स्व. ताती गंगा (मिलिशिया सदस्य) , कलमू पाण्डू पिता स्व. कलमू जोगा (मिलिशिया सदस्य), वंजाम मंगा पिता स्व. वंजाम बण्डी (मिलिशिया सदस्य) वेको मासा पिता वेको हुर्रा (मिलिशिया सदस्य), वेट्टी हड़मा पिता वेट्टी हिड़मा (मिलिशिया सदस्य), कुमारी ताती सोमड़ी पिता स्व. हिड़मा (मिलिशिया सदस्य) सभी निवासी गंगराजपाड़ पोस्ट मेहता ग्राम पंचायत मेहता थाना कोंटा जिला सुकमा को गिरफ्तार कर कार्यवाही उपरांत न्यायालय के समक्ष पेश किया गया। प्रकरण के शेष फरार नक्सल आरोपियों की पतासाजी जारी है।
