ChhattisgarhCrimeRegion

कार और ट्रक में भिड़ंत 6 की मौत, छठी कार्यक्रम से लौट रहे थे वापस

Share


बालोद। डौंडी में आयोजित छठी कार्यक्रम से वापस गुंडरदेही लौट रहे कार सवार 6 लोगों ट्रक और कार में भिड़त हो जाने के कारण मौत हो गई। वहीं 7 लोगों को राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज अस्पताल में दाखिल किया गया जहां उनका इलाज जारी है। यह हादसा ओवरटेक करने के दौरान सामने से आ रही ट्रक के कारण हो गई।
मिली जानकारी के मुताबिक बीती रात को लगभग 1.30 बजे दल्लीराजहरा कस्बे से कुछ किमी दूर चौरापड़ाव में एक जाइलो कार में सवार 6 लोगों की सामने से आ रही ट्रक से भिड़ंत के चलते मौत हो गई। घटना में 7 लोग जख्मी हुए हैं। जिसमें कुछ लोगों की स्थिति नाजुक बताई जा रही है। बताया जा रहा है कि कार चालक ने ओवरटेक किया, लेकिन सामने से आ रही ट्रक पर उसकी नजर नहीं पड़ी। कार और ट्रक तेज रफ्तार में थी। आपस में भिडने से 6 लोगों की मौत हो गई। मृतकों में 3 गुंडरदेही, दो महासमुंद और एक कवर्धा के रहने वाले हैं। गुंडरदेही से सभी डौंडी में आयोजित एक छठी कार्यक्रम में सभी शामिल होने पहुंचे थे। आधी रात वापसी के दौरान कार सड़क हादसे का शिकार हो गई।
दल्लीराजहरा सीएसपी चित्रा वर्मा ने बताया कि ओवरटेक करने के दौरान यह हादसा हुआ है। घायलों को प्राथमिक उपचार के बाद राजनांदगांव मेडिकल कॉलेज भेज दिया गया है। पुलिस घटना की जांच कर रही है। घटना में जाइलो कार के सामने का हिस्सा तहस-नहस हो गया है। वहीं ट्रक को भी नुकसान हुआ है।

GLIBS WhatsApp Group
Show More
Back to top button