रायपुर में इंडिगो की 6 उड़ानें रद्द यात्रियों में हंगामा

राजधानी रायपुर एयरपोर्ट पर इंडिगो की उड़ानें रद्द होने का सिलसिला रविवार को भी जारी रहा, जिससे यात्रियों की भारी परेशानी बढ़ गई है। दिल्ली, मुंबई, बेंगलुरु और इंदौर जाने वाली करीब छह फ्लाइटों के कैंसिल होने से यात्रियों में आक्रोश देखा गया। इससे पहले शुक्रवार को भी पायलट और क्रू स्टाफ की कमी के कारण इंडिगो की लगभग 20 उड़ानें रद्द कर दी गई थीं, जिसके कारण हजारों यात्रियों को दिनभर एयरपोर्ट पर ही भटकना पड़ा। कई यात्री ऐसे थे जिन्हें विदेश की फ्लाइट पकड़नी थी, लेकिन कनेक्टिंग फ्लाइट मिस होने से उनका लाखों का नुकसान हो गया। कुछ यात्री 24 घंटे से एयरपोर्ट पर बिना किसी ई-मेल या एसएमएस सूचना के इंतजार कर रहे हैं, न उन्हें कमरा मिला और न ही खाने-पीने की कोई सुविधा। जयपुर शादी समारोह में जा रहे बैंड ग्रुप से लेकर बीमार बेटे तक पहुंचने की कोशिश कर रही महिला—सभी ने इंडिगो पर मनमानी और लापरवाही का आरोप लगाया है। वहीं बिजनेस मीटिंग और इंटरनेशनल यात्रा पर निकले कई लोगों की योजनाएं भी ध्वस्त हो गई हैं। गुस्साए यात्रियों ने सरकार पर निजी एयरलाइंस को बिना नियंत्रण के चलने देने का आरोप लगाया है और मांग की है कि कैंसिलेशन का पूरा रिफंड तथा अतिरिक्त नुकसान की भरपाई की जाए। अभी तक इंडिगो की ओर से इतने बड़े पैमाने पर फ्लाइट रद्द होने पर कोई आधिकारिक बयान जारी नहीं किया गया है।






