अबूझमाड़ डिवीजन में सक्रिय 6 लाख के ईनामी 6 महिला नक्सलियों ने किया आत्मसमर्पण

नारायणपुर। जिले में चलाये जा रहे नक्सल उन्मूलन अभियान माड़ बचाओ अभियान एवं लगातार जिले में नये सुरक्षा कैंप के खोले जाने एवं मुठभेड़ में बड़े नक्सली कैडर के मारे जाने से नक्सल प्रभावित इलाके में सुरक्षाबलों के बढते दबाव के फलस्वरूप नक्सली लगातार आत्मसमर्पण कर रहे हैं। इससे नक्सल मुक्त अबूझमाड़ का सपना सकार हो रहा है। इसर कड़ी में माड़ डिवीजन कुतुल/नेलनार एरिया कमेटी में सक्रिय 6 लाख के ईनामी 6 महिला नक्सलियों ने आत्मसमर्पण कर दिया है। विदित हो कि वर्ष 2024 से अब तक कुल 98 बड़े/छोटे कैडर के नक्सली आत्मसमर्पण कर चुके हैं।
पुलिस से मिली जानकारी के अनुसार 6 लाख के ईनामी आत्मसमर्पित नक्सलियों में पायके मण्डावी पिता दसरू उम्र 20 वर्ष निवासी ओयंगेर पंचायत मण्डाली थाना ओरछा जिला नारायणपुर पद- नेलनार एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख, रैनी वड्डे पिता पुसू उम्र 26 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन मापंगल पंचायत कच्चापाल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख, मोडडे गोटा पिता सोनसाय उम्र 24 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन कस्तुरमेटा पंचायत पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख, पण्डरी गोटा उर्फ सुनिता पिता बत्तेराम उम्र 25 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन कस्तुरमेटा पंचायत पदमकोट थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस सदस्य, ईनामी-1 लाख, ज्योति उसेण्डी पिता स्व. सुखराम उम्र 28 वर्ष जाति माडिय़ा साकिन तोके पंचायत कच्चापाल थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस/सीएनएम सदस्य, ईनामी-1 लाख, शीतल वड्डे उर्फ मुरी पिता स्व. कटिया उम्र 21 वर्ष जाति माडिय़ा स्थाई पता निवास, पंचायत घमण्डी वर्तमान पता कस्तुरमेटा थाना कोहकामेटा जिला नारायणपुर पद- कुतुल एलओएस/सीएनएम सदस्य, ईनामी-1 लाख ने आत्मसमर्पण कर दिया है। आने वाले समय में और भी नक्सली संगठन छोड़कर आत्मसमर्पण करने की गोपनीय आसूचना है। आत्मसमर्पण कराने में नाराणपुर पुलिस एवं आईटीबीपी का योगदान है। इस प्रकार नक्सलियों के हो रहे आत्मसर्पण से शीर्ष नक्सली कैडर के लिए बड़ा नुकसान हुआ है। अब नक्सल मुक्त माड़ बचाव अभियान की कल्पना साकार रूप ले रहा है।
